शहर में अपराधी किस कदर बेखौफ हैं । इसका नजारा नयाशहर थाना इलाके के सर्वोदय बस्ती में देखने को मिला जहां कल देर रात कुछ बदमाशों ने एक घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ शुरू कर दी। मारपीट में घायल युवक के परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने हवाई फायर भी किये। मारपीट में गंभीर रूप से घायल शाकिर हुसैन हुआ है। युवक का फिलहाल ट्रोमा में इलाज चल रहा है। इस संबंध में सर्वोदय बस्ती वार्ड नंबर 18 की रहने वाली शमीम बानो पत्नी जाकिर हुसैन ने नयाशहर पुलिस थाने में पेश होकर नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है।अपनी रिपोर्ट में शमीम बानो ने बताया कि 11 मार्च की रात को करीब ग्यारह बजे वह संगम बाल स्कूल के सामने अपने घर में अपने बेटे शाकिर हुसैन और बड़े बेटे की बहू के साथ थी। इस दौरान जाहिद चौहान, शोफीन, जुबेर भाटी, मोहम्मद ईस्माइल, सोहेल चौहान,अरशद अली ने मेरे घर पर हमला बोल दिया। आरोपियों के लाठी-सरियों से उसके बेटे, बहू व उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस मारपीट में उसके बेटे को गंभीर चोटें आई। घायल के परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें धमकाते हुए हवाई फायर भी किए।