बीकानेर । गंगाशहर थाना इलाके में एक ज्वेलर्स घर पर हमला, पैट्रोल डालकर घर में आग लगाने की भी की नाकाम कोशिश, दो नकाबपोश बदमाश धारदार हथियार लेकर पहुंचे थे हमला करने, मेन गेट बंद होने के चलती बच गई ज्वेलर्स की जान, गेट को तोड़ने का भी किया प्रयास, बीकानेर में इन दिनों बेखौफ हैं बदमाश, आए दिन देखने को मिल रही वारदातें.