बीकानेर। शहर में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे रिहायशी इलाकों में भी वारदात से पीछे नहीं हट रहे । शहर के गंगाशहर थाना इलाके में बीतीरात को लूटेरों ने एक महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम देकर महिला के साथ धारदार हथियार से वार भी किए । प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना मोहता सराय क्षेत्र की है।बीतीरात को कुछ बदमाश एक घर में घुसकर महिला को कैची मार घर से सोने-चांदी के जेवरात लेकर भाग गए। इस दौरान भागते लुटेरों का महिला व एक व्यक्ति ने पीछा भी किया, लेकिन लुटेरे भागने में कामयाब हो गए। सूचना पर गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। घायल महिला को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें लुटेरे घर में घुसते और भागते हुए नजर आ रहे है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस वारदात में शामिल बाबूलाल, विक्रम, गोविन्द, आदेश को दबोचा है।