बीकानेर। नया शहर पुलिस थाना इलाके में एक बार फिर फायरिंग की घटना से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हो गया। फायरिंग के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर छानबीन शुरू की ।मौके पर पहुंचे थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण,एएसआई वेदपाल सहित पुलिसकर्मी ने घटना स्थल का जायजा लेकर कारतूस की तलाश करने के प्रयास के साथ आसपास की दुकानों पर बैठे लोगों से पूछताछ भी की। घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार व बीछवाल थानाधिकारी महेन्द्र दत्त शर्मा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने वारदात स्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की । जानकारी के अनुसार जस्सूसर गेट के बाहर स्थित भैरूजी मंदिर के पास दो तीन युवक कार में सवार होकर आएं और एक युवक के साथ मारपीट कर उस पर फायर कर फरार हो गये। प्रथम दृष्टया यह मामला रूपयों पैसे के लेनदेन को लेकर आपसी विवाद का बताया जा रहा है।