बीकानेर। शहर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। अपराधी आए दिन नित नई वार्ता देखकर रहे हैं मानो उन्हें पुलिस का कोई खौफ ही नहीं है। ताजा मामला शहर के नयाशहर थाना इलाके में चाकूबाजी की वारदात में पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पिता पुत्र घर के आगे खड़े थे इस दौरान एक युवक अपने हाथ में चाकू लेकर आया और पिता पुत्र पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। अचानक हुई इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों घायल पिता पुत्र को पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर पहुंचा। जहां दोनों पिता पुत्र का पीबीएम में उपचार चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उस्ता बारी के बाहर भारत भवन के पास रहने वाले महेश कुमार, शंकर व्यास पर आपसी विवाद के चलते कुछ युवकों ने चाकू से ताबड़तोड कर दिए। जिसके चलते ये दोनों लहुलूहान होकर सड़क पर गिर गये। फिलहाल नया शहर थाना पुलिस क्रोमा सेंटर पहुंची है और घायल पिता पुत्र के बयान लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है।इस हमला पारिवारिक विवाद के चलते हुए हुआ बताया जा रहा है।