बीकानेर।श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र सतासर गांव के खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से पिता पुत्र की हुई मौत से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दोनो शवो को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है। विओ: श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सत्तासर में आज अपने खेत पर बनी डिग्गी में पुत्र डूबने लगा तो उसके पिता ने उसे बचाने के लिए डिग्गी में छलाग लगा दी। जिसके चलते दोनो की मौत हो गई जिससे पूरे गांव में मातम छा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के हुकुमसिंह के खेत में उसका जवांई बहादुरसिंह पुत्र ज्ञानसिंह निवासी सोढवाली काश्त करता था जो खेत में ही ढ़ाणी बना कर परिवार सहित रहता था। आज सुबह बहादुरसिंह का पुत्र सवाईसिंह डिग्गी में किसी काम से उतरा तो वह डूबने लगा। उसे डूबता देख बहादुरसिंह ने भी डिग्गी में छलांग लगा दी जिससे दोनों की डूबने से मृत्यु हो गई। दोनों को परिजन श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आए जहां दोनो को मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम के लिए शव मोर्चरी में रखवाया गया।