बीकानेर: पूगल थाना इलाके की अमरपुरा गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। हादसे में खेत में बनी डिग्गी में डूबने से पिता पुत्र की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरपुरा के चक 1एएमआर के खेत में बनी डिग्गी मैं डूबने से 5 वर्षीय सुनील व उसके पिता गुमाना राम की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पूगल थाना पुलिस ने दोनों के शवो को बाहर निकलवाया। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पूगल की मोर्चरी में रखवा या है।