Share on WhatsApp

बीकानेर: आग से किसान को हुआ लाखों का नुकसान, घरेलू सामान,नकदी जलकर राख

बीकानेर: आग से किसान को हुआ लाखों का नुकसान, घरेलू सामान,नकदी जलकर राख

बीकानेर । जिले के खाजूवाला के सियासर चौगान क्षेत्र में देर रात एक घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस हादसे में किसान कुंदनलाल भार्गव के घर के दो कमरे जलकर राख हो गए। आग इतनी तेज थी कि घरेलू सामान, सोने-चांदी के जेवरात और करीब 1 लाख रुपये की नकदी पूरी तरह खाक हो गई।यह रकम किसान ने खेत की फसल को बेच कर जमा की थी ।आग की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास किए।हालांकि, आग बुझाने तक परिवार को भारी नुकसान हो चुका था। इस हादसे से पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है।स्थानीय निवासियों और क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता और मुआवजा देने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *