बीकानेर । नापासर थाना इलाके के मूंडसर में थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूंडसर निवासी मनोज पुत्र रामेश्वर लाल मूंडसर की रोही स्थित अपने खेत में थ्रेसर मशीन से इसबगोल की फसल निकाल रहा था तभी थ्रेसर की पुली-साफ्ट के बीच उसका पैर फंस गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया गंभीर हालत में परिजन मनोज को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड दिया।घटना की सूचना मिलने पर पीबीएम अस्पताल पहुंची नापासर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है।