बीकानेर । घर से लापता नाबालिग बच्चें की बरामदगी की मांग को लेकर नाबालिग के परिजनों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान परिजनों ने गंगा शहर पुलिस पर मामले को लेकर कोई ठोस कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए। परिजनों का कहना है कि नाबालिग पिछले 24 म ई से लापता है। गंगा शहर थाने में इस बाबत गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाने के बावजूद भी थाना पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो आगामी दिनों में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।