Share on WhatsApp

बीकानेर:खोया मोबाइल पाकर खिले चेहरे, बीकानेर पुलिस ने ‘फिर से खुशी’ अभियान के तहत लौटाए 125 फोन

बीकानेर।जब भी हमारी कोई महंगी चीज खो जाती है तो हमें बड़ा मलाल रहता है। खासकर अगर मोबाइल जैसा कोई महत्वपूर्ण डिवाइस हो, जिसमें कान्टैक्ट, फोटो वीडियो के रूप में जीवन से जुड़ी यादें । ऐसे में अगर कोई आपको खोया हुआ मोबाइल वापस दिला दे तो आपकी खुशी दोगुनी हो जाती है। अपना खोया हुआ मोबाइल वापस मिलने के बाद कुछ युवाओं के चेहरे खिलखिला उठे। इन चेहरों पर फिर से खुशी लाई है बीकानेर पुलिस।पुलिस ने 125 मोबाइल बरामद कर उनको फिर से उनके मोबाइल लोटाए है।ये सभी अपने मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे। बीकानेर पुलिस ने आमजन में अपने विश्वास को मजबूत कर दिखाया है। आमतौर पर पुलिस की छवि को लेकर जनता उसकी आलोचना करती थी वो आज पुलिस का शुक्रिया अदा कर रही रही है। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि खोये हुए मोबाईल के आन लाइन पुलिस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एसएसपी सिटी हरिशंकर,ग्रामीण सुनील कुमार के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया था जिसमें साइबर सेल के दीपक यादव, दिलीप सिंह,श्री राम, महेंद्र राजूराम, बाबूलाल, गोविंद द्वारा विभिन्न शिकायत कर्ता के मोबाइल फोन खो जाने व कहीं गिर जाने के संबंध में प्रार्थना पत्रों पर कार्रवाई करते हुए 125 मोबाइल फोन बरामद किए गए। जिन्हें शुक्रवार को उन आवेदकों को बुलाकर वापस लौटा दिए गए। एसपी गौतम ने बताया कि बरामद 125 मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत लगभग 40लाख रुपये है। सभी फोन 25हजार से लेकर 75तक की कीमत के है।अपने खोए हुए मोबाइल फोन पाकर उनके मालिक काफी खुश नजर आए। उन्होंने बीकानेर पुलिस को शुक्रिया कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *