बीकानेर। सिंचाई विभाग की लापरवाही एक बार फिर किसानों पर भारी पड़ी है, किसानों को बिना पूर्व सूचना के सिंचाई विभाग ने बीती रात 12 बजे लूणकरणसर के भाडेरा माइनर में पानी छोड़ दिया। किसानों द्वारा पानी नहीं तोड़ने से माइनर ओवर फ्लो हुआ और। क्षतिग्रस्त माइनर में कटाव आ गया। कटाव से पूरी रात माइनर का पानी रोही में बहता रहा। सुबह किसानों को जानकारी मिली तो किसानों ने पंपिंग स्टेशन जाकर माइनर का पानी बंद करवाया। बारी पीटने और सिंचाई विभाग के किसी कर्मचारी अधिकारी के नहीं पहुंचने से किसानों में भारी रोष व्याप्त है।