दिवाली पूर्व विद्युत रख रखाव एवं ट्री ट्रिमिंग के लिए 11 अक्टूबर को शहर के विभिन्न इलाकों में तीन अलग-अलग समय में बिजली कटौती रहेगी। जिसमें सुबह 06:30 से 09: 30 बजे तक बीएसएफ कैंपस के आस पास, लक्ष्मी विहार कॉलोनी, ऑफिसर्स कॉलोनी, ज्योति नगर कॉलोनी, ग्रीन पार्क कॉलोनी, छाबड़ा कॉलोनी, प्रीती होंडा शोरूम, सागर ढाबा, ब्राह्मण रेस्टोरेंट, आदित्य सिरेमिक्स, थार एग्जोटिका, गुल मोहम्मद, होटल विस्टा, जयपुर रोड़ का कुछ हिस्सा, मघा राम कॉलोनी, चैन नाथ धुना, कोठारी हास्पिटल के पास, रांकावत भवन, पूगल बस स्टैण्ड, पंडित धर्म कांटा, प्रताप बस्ती, ट्यूबवैल न. 51 आदि क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी।सुबह 06:30 से 08 बजे तक कुचीलपूरा, फड बाजार, मेन रोड, रोशनी घर चौराहा, हेड पोस्ट ऑफिस, कमला कॉलोनी, रामपुरिया आईस फैक्ट्री, चौंखूटी, नगर निगम स्टोर, कमला कॉलोनी, नूरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोवा बस्ती, हुसैन मस्जिद, बडी जसोलाई, रामदेव मंदिर, प्रकाशनाथ मेडी, सकुधारा, रिजर्व पुलिस लाईन आदि क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। इसी तरह, शाम 04:30 से 06:30 बजे तक इन्द्र प्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, करनी पैलेस, पूजा एनक्लेव में बिजली कटौती रहेगी।