बीकानेर। दिल्ली से बीकानेर आ रही एक निजी ट्रेवल की बस की छत से लटकते हुए बिजली के तार टकरा गए। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। दरअसल दिल्ली से बीकानेर आ रही एक निजी ट्रैवल की बस जैसे ही सादुलगंज पहुंची तो जमीन से कम ऊंचाई पर चल रही बिजली के तार बस के उपर रखे सामान से टकरा गए। बस के ऊपर रखें सामान से तार के अटकने के बाद तार खिंच गए और तार जिस पोल से बंधे थे वह पोल भी बस पर जा गिरा। गनीमत रही कि तार बस से नहीं छुए वर्ना बस में बैठी सवारियां करंट की चपेट में सकती थी। इस हादसे में किसी के हताहत होने के समाचार नहीं हैं।