बीकानेर ।गंगाशहर थाना इलाके में लगे वाटर कूलर से पानी भरते समय करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। करंट लगते ही परिजन उसे गंभीर हालत में ट्रोमा सेंटर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार बरसिंहसर हाल गंगा शहर के विनायक नगर के रहने वाले जगदीश राम पुत्र ओमप्रकाश गोदारा कल देर रात कूलर में पानी भर रहा था इस दौरान कूलर में करंट होने के चलते वह चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।गंगा शहर पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।