बीकानेर जिले के नोखा में गुरुवार देर रात को ई मित्र संचालक के साथ लूट का मामला सामने आया है। नोखा के वार्ड नंबर 12 निवासी ई मित्र संचालक रविकुमार शर्मा दुकान बंद कर स्कूटी पर घर जा रहा था जैसे ही वह भट्टड़ स्कूल के पास पहुंचा उसके पीछे से आ रही कार सवार बदमाशों ने उसकी स्कूटी के आगे कार लगाकर उसका रास्ता रोक लिया।कार में करीब 4-5 व्यक्ति बैठे थे जिनमें 3 व्यक्ति नीचे उतरे। नीचे उतरते ही उन्होंने उसका बैग छीन लिया। उसने सामना किया तो उसके साथ मारपीट की। बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और उसका बैग छीनकर ले गए। बैग में उसके ग्राहक सेवा केंद्र का दिनभर का कलेक्शन दो लाख 55 हजार रूपए था। घटना की सूचना मिलने पर नोखा थानाधिकारी आलोक सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी ली घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले।पुलिस ने लूट के मामले में आरोपियों का पीछा कर एक आरोपी को पकड़ा है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।