Share on WhatsApp

बीकानेर:बिजली उपकरणों के रख-रखाव के चलते कल आधे शहर में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव और भीनासर के 132 केवी जीएसएस के रख-रखाव के चलते बीकानेर के अलग-अलग जगहों पर बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बीकानेर के कुछ इलाकों में एक घंटा तो कुछ इलाकों में तीन घंटे तक बिजली बंद रहेगी।

 

सुबह 06:30 से 9:30 बजे तक इन जगहों पर बिजली बंद रहेगी :

 

तिलक नगर, ठाकुरजी मन्दिर के पास ट्यूब वैल न. 02, शौकत उस्मानी, तुलसी धारणिया स्कूल, रोमेक्स गार्डन, मुक्ता प्रसाद सैक्टर 7 व 8, तनेजा स्टोर, नेताजी भवन, माहेश्वरी भवन, लतीमल माताजी, धर्मनगर द्वार, विश्वकर्मा गेट का क्षेत्र।

 

सुबह 07 से 08 बजे तक इन जगहों पर बिजली बंद रहेगी :

 

सुजानदेसर गांव सूरज विहार कॉलोनी, सालमनाथ टंकी के पास, वाटर वर्कस, पी.एच.ई.डी. ए.ईन. कार्यालय के पास, सुजानदेसर एस. टी. पी. डी एरिया लेगा बाड़ी, श्रीरामसर मेघवाली का मोहल्ला रामदेव मंदिर विवेक बाल निकेतन एस.टी.पी., स्कूल, गायत्री मदिंर गोकुल सर्किल, पुष्करणा स्टेडियम, ईदगाह बारी अंदर-बाहर, गीता रामायण स्कूल बेसिक कॉलेज, गेरू लाल विहार, मुन्दड़ा चौक, गोपी नाथ भवन, लखोटिया का चौक, रगुनाथसर कुआ, साले की होली पीएचईडी हरलोई हनुमान मंदिर, हरिजन बस्ती, बेनीसर बारी, राजीव नगर, करमीसर रोड, बच्छासर रोड, करमीसर गांव, फूलनाथ स्कूल, चेतनानंद रोड, मुंधड़ा बगीची, नत्थुसर टंकी, नत्थुसर गेट, जोशी टेंट हाउस, हर्षोलाव बड़ा गवाड़, काशनदी, नथानियों की सराय, नथानियों का चौक, मोहता चौक, मरुनायक मन्दिर, बैदों का चौक, सब्जी मंडी, पाबू चौक, इंदिरा चौक, वार्ड नंबर 2 भीनासर, शारदा चौक, गौरी जी कुआं, रेगरो का मोहल्ला, मुख्य बाजार, चित्रा आइस फैक्ट्री, गंगाशहर 4 पोल, डागा गेस्ट हाउस, खिलाड़ी चौक, हरिजन बस्ती, गौरी जी का कुआं, मेघवालो का एरिया, बाबू चौक, बांठियां गर्ल्स स्कूल, गोलछा मोहल्ला, चांदमल जी का बास, भीनासर 4 पोल, मुरली मनोहर मैदान, राम राज्य चौक, सुथारो का बास, हरीजन बस्ती वार्ड-22, जवाहर स्कूल, भीनासर पेट्रोल पंप, रामदेव कॉलोनी, विनायक नगर, कस्तूरी नगर, मोहता सराय, हाफिज कॉलोनी, राव बीकाजी की टेकरी, गुलजार बस्ती, केशव राव कुआ, ईश्वर आई टी आई, मोदियों का शमशान, छबीली घाटी,

लक्ष्मीनाथ मन्दिर, लक्ष्मीनाथ पुलिया, लक्ष्मीनाथ रोड, लंका, सुनारों का मोहल्ला, भांडाशाह जैन मन्दिर, गहलोत हॉस्पिटल, शंकर पान के पास, पी एन भवन, खेतेश्वर बस्ती, गोपेश्वर बस्ती, मोहन पापड, सोनालिया भैरू मंदिर आर्चायो का चौक, उस्तो की बारी, सुथारो की गुवाड़, उस्तो का मोहल्ला, लौहार कॉलानी, आसु जी की बारी, सुराना डेयरी के पास सुनारों का मोहल्ला उस्ताबारी के बाहर, जुगल भवन के पास मटूड़ो का चौक, हरिजन बस्ती हरोलाई हनुमान मन्दिर, श्रीरामसर, हर्षोलाव तलाब के पास, छोटा रानीसर, सुथारों की तलाई, डारा भवन, शीतला गेट अंदर-बाहर, ताजिया चौकी, चौधरी कॉलोनी, महादेव टाइल्स, रोड नंबर 5 विश्वकर्मा कॉलोनी, हंसा गेस्ट हाउस वाली गली, वसुंधरा नगर शिव वैली चोपड़ा स्कूल बालाजी स्कूल के पास का एरिया, नोखा रोड, शिव पैली, गंगाशहर, गणेश टेट हाउस, चोपडा बाडी, हंसा गेस्ट हाउस के सामने, करनानी मोहल्ला, सिंघल अस्पताल, राम चौक, संतोषी माता का मंदिर, गंगाशहर थाना, रामदेव मंदिर, चोपडा बाडी, तोलियासर भैंरु मंदिर, रानका रांका चोपड़ा मोहल्ला, हरिराम जी का मंदिर, पुरानी लाइन मालू गेस्ट हाउस, किरण टेलर,बालबाड़ी स्कूल, जैन कॉलेज, बजाज शोरूम, विद्या निकेतन, बोथरा चौक 1 व 2, बोथरा गर्ल्स स्कूल, गांधी चौक, हरिराम जी गौशाला, चौरड़िया चौक, जैन मंदिर, खिलाड़ी चौक, भूरा हाउस के पास, शिव शक्ति नगर, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, लोहार कॉलोनी, घड़सीसर गांव, नारायण कॉलोनी, श्री राम कॉलोनी, बसंत कुंज, तुलसी विहार कॉलोनी, विद्या विहार स्कूल, हरिराम जी गौशाला, हरिराम जी मंदिर, रामपुरिया भवन, मालू गेस्ट हाउस, रामदेव मंदिर, कुम्हारों का मोहल्ला, रानी बाजार रोड न 1 से 12, एफ.सी.आई. गोदाम, इंदिरा कॉलोनी एफ.सी.आई. गोदाम, भुट्टा कुआं, इंदिरा कॉलोनी, फतिपुरा, उर्मूल सर्कल, सादुल स्पोर्ट्स स्कूल, सुभाषपुरा, अमरसिंहपुरा, चूना भट्टा, शिव मंदिर के पीछे, नाइयों की मस्जिद, माता का मंदिर, भुट्टो का चौक, लाल क्वार्टर, राजस्थान पत्रिका के पीछे, एम.एस. छात्रावास, कसाईयों का मोहल्ला, विजया बैंक, सुभाषपुरा, रिर्जव पुलिस लाइन, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना,.एस कॉलेज, पंजाबगिरों का मौहल्ला, चांदनी होटल, पुलिस रोड लाइन, गिन्नाणी क्षेत्र, बागवानों का मौहल्ला, रामपुरिया आईस फैक्ट्री, चौखुटी, नगर निगम स्टोर, कमला कॉलोनी, नुरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोबा बस्ती, बड़ी कर्बला, हुसैनी मस्जिद, बडी जसोलाई रामदेव मंदिर, प्रकाश नाथ मेढी, कुचीलपुरा, फड़ बजार, मैन रोड, रोशनीघर चौक व चौराहा, हेड पोस्ट आफिस, कमला कॉलोनी, बागवानों का मौहल्ला, गरासियो का मौहल्ला, रोशनीघर चौराहा, नाथु की ताल, शेखों का मौहल्ला, हरीजन बस्ती, बड़ी गुवाड़, लाईट हाउस आफिस, पंवारसर कुआं, दैनिक भास्कर, महिला मंडल स्कूल, केसर देसर चौक, अगुणा चौक, सिनक्रेटिक स्कूल, नगर निगम स्टोर के पीछे, राजीव गांधी मार्ग, बाबु प्लाजा, सादुल स्कूल, अणचाबाई अस्पताल, बड़ा बाजार, भुजिया बाजार, हमालो की बारी, नया कुआं, लौहारों का मौहल्ला, सुनारो की गुवाड़, रागंडी चौक, ढडढो का चौक, दशानियों का मौहल्ला, जैल वेल, त्यागी वाटिका, बिस्किट गली, स्टेशन रोड, लालजी होटल, जोशी होटल, सट्टा बाजार, कोट गेट, हीरालाल मॉल, फोर्ट स्कूल,मटका गली, छोटु-मोटु, मीना आसोपा, काली माई, आबकारी आफिस, अंबर होटल, गुरूनानक मार्केट, लाभूजी कटला, सुखलेचा कटला, गोल कटला, नायकों का मोहल्ला, गोगा गेट, लाल गुफा, गंगाशहर रोड, सिद्ध बाबा बगीची, बीदासर बारी अदंर-बाहर, जैल वेल, केदारनाथ धुना, सुगनी देवी हॉस्पिटल, बागड़ी मौहल्ला, माली मौहल्ला, गुजरों का मौहल्ला, रामपुरिया मौहल्ला, भिश्तियों का मौहल्ला, कोचर मौहल्ला, गोस्वामी मौहल्ला, खडगावतो का मौहल्ला, गोलछा का चौक, धोबी तलाई, स्टेशन रोड, ट्रांसपोर्ट स्ट्रीट, इनकम टैक्स आफिस, रानी बाजार चौराहा, बजाज भवन, गुरूद्वारा, आदि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *