बीकानेर। राजस्थान में आज नर्सिंग कर्मी एक दिन के लिए सामूहिक अवकाश पर है। इस हड़ताल में सरकारी उप-केंद्रों से लेकर मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों तक की नर्सें शामिल होंगी। नर्सों के न होने से मरीजों की देखभाल के लिए पीबीएम अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल रेजिडेंट डॉक्टरों, नर्सिंग छात्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों और अनुबंधित नर्सिंग कर्मचारियों की सेवाएं ली जा रहीं हैं। जिन मरीजों की हालत स्थिर है, उन्हें कर ही डिस्चार्ज कर दिया गया है, ताकि अस्पताल प्रशासन पर मरीजों की देखभाल का बोझ कम हो।पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ पी.के. सैनी ने नर्सिंग कर्मियों की हड़ताल को मद्देनजर रखते हुए की गई व्यवस्थाओं को लेकर बताया कि ‘हमने सभी विभागों के प्रमुखों से मरीजों की देखभाल के लिए रेजिडेंट डॉक्टरों को नियुक्त करने को कहा है। इसके अलावा, हमने नर्सिंग अधीक्षक को हमें नर्सिंग छात्र उपलब्ध करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि ट्रॉमा सेंटरों में इमरजेंसी सुविधाएं और आईसीयू सुविधाएं प्रभावित न हों। हमने इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि हमने जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों, वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों और अनुबंध नर्सिंग स्टाफ और प्राइवेट नर्सिंग छात्रों से मदद ली है ताकि चिकित्सा व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सके।