Share on WhatsApp

बीकानेर:रख-रखाव के चलते कल इन इलाकों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

बीकानेर:रख-रखाव के चलते कल इन इलाकों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

बीकानेर।जीएसएस/फीडर रख-रखाव,पेड़ो की छंटाई आदि के लिए गुरुवार को प्रात: 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक शहर के विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसमें पारीक चौक,कसाई बारी,बिन्नाणी चौक,सोनगिरी कुंआ,दाउजी मन्दिर रोड,चूनगरों का मौहल्ला,जोशीवाड़ा,दो पीर,डागा चौक,डीडू सिपाईयों का मौहल्ला,बांठिया का चौक,असानियों का चौक,तेलीवाड़ा,सिक्कों का मौहल्ला,रामपुरिया कॉलेज,बख्तावरों का कुंआ,जगमग कुआं,प्रताप मल कुएं के पीछे,मीट मार्केट,पारीक चौक,पाबूबारी के अन्दर,जस्सूसर गेट अंदर-बाहर,सीताराम गेट के बाहर,विश्वकर्मा गेट के बाहर,देवी सिंह भाटी चौराहा,नाइयों का मौहल्ला,चुना भट्टा,कालू मोदी बाड़ा,प्रताप बस्ती कब्रिस्तान,चौखूुंटी पुलिया,सुभाष रोड,एम.आर. होटल,10 न. स्कूल,मघाराम कॉलोनी,चैननाथ धुना,कोठारी हॉस्पिटल,रांकावत भवन,पूगल बस स्टैंड,पण्डित धर्म कांटा,प्रताप बस्ती,5 न ट्यूबवेल आदि का क्षेत्र शामिल है।

 

*प्रात: 10:00 बजे से 11:00 बजे तक*

मोहन कबाड़ी के पास का एरिया,ब्राह्मणों का मोहल्ला,पूगल रोड गणेश मोटर के पास का एरिया,हनुमान जी मंदिर पूगल रोड के पास,डूडी स्टैंड के पास का एरिया,बंगला नगर,बी.एस.टी.सी स्कूल के पास,जाटों का मोहल्ला,भेरू जी की थान,गुजरों का मोहल्ला,गोपाल गहलोत के मंदिर के पास का एरिया,मन मोहन स्कूल के पास एरिया,कड़वासरा चक्की,सब्जी मंडी के सामने,कपिल आइस फैक्ट्री के पीछे का एरिया,एफ.सी.आइ.रोड,पुराने शिव मंदिर के पास का एरिया,एफ.सी.आइ. गोदाम,सब्जी मंडी बैक साइड,इस्लाम नगर,ऊन मंडी के पीछे का एरिया, शिव स्टूडियो आदि का क्षेत्र शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *