बीकानेर। डीएसटी,पांचू पुलिस ने तस्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें टैंकर के जरिए तस्करी हो रहा 1400 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी टैंकर ड्राइवर टैंकर में डामर भरा होने की बात कर पुलिस को गुमराह कर रहा गुमराह था। जिस पर पुलिस ने तलाशी ली तो प्लास्टिक के कट्टों में अवैध डोडा पोस्त मिला है।पांचू थानाधिकारी सुभाष चन्द्र ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान एक करोड़ की कीमत का डोडा पोस्त जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि देर रात बंधाला गांव के पास तलाशी में अवैध टैंकर से लगभग 14क्विंटल डोडा पोस्त मिला है। देर रात की गई इस कार्यवाही के दौरान ट्रक में सवार दो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए जबकि एक अन्य युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जोधपुर के कापरडा निवासी कैलाश विश्नोई के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।