
बीकानेर। शहर के सदर थाना क्षेत्र में कल देर रात नशे और तेज रफ्तार का खौफनाक मंजर देखने को मिला। रविन्द्र रंगमंच के आगे तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने कई दोपहिया वाहनों और कारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के वक्त सड़क पर अधिक भीड़ नहीं होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई, जो कि राहत की बात रही।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना करीब रात 1 बजे की है जब बेकाबू कार ने सड़कों पर तांडव मचाते हुए एक कार और एक स्कूटी को बुरी तरह तहस-नहस कर दिया। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
, पुलिस को इस कार से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं और आशंका जताई जा रही है कि चालक नशे की हालत में था। फिलहाल सदर थाना पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।