बीकानेर।शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर पुलिस अब सख्ती के मूड में हैं। पुलिस ने इसे लेकर आज से अभियान छेड़ दिया है। अभियान के तहत 8बजे से लेकर रात को 12बजे तक मुख्य चौक चौराहों से गुजरने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही हैं। आज से शुरू हुए इस अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई।इस दौरान कई गाड़ियों को सीज भी किया गया है। हाल ही में एडीजी ट्रेफिक वीके सिंह के बीकानेर दौरे के बाद सख्त हुई पुलिस ने आज शहर के श्रीगंगानगर चौराहे, कीर्ति स्तंभ, म्यूजियम सर्किल, रानी बाजार पुलिया, लेडी एल्गिन स्कूल के पास, कोटगेट थाने के आगे, इंडस्ट्रियल एरिया गली नं 5 के पास संदिग्ध वाहनों की सरप्राइज चेकिंग की गई। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।