
बीकानेर।नाल थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी का एक नया तरीक़ा सामने आया है। कावनी-जयमलसर रोड पर नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने एक प्राइवेट बस में डोडा पोस्त की तस्करी करते हुए बस ड्राइवर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान श्रवण सिंह, निवासी नोखा दैया, के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से 3 किलो 670 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है।
यह कार्यवाही एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में और नाल थानाधिकारी विकास विश्नोई के नेतृत्व में की गई। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी कहां से डोडा पोस्त लेकर आ रहा था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।
पुलिस के अनुसार नशा तस्कर अब मादक पदार्थों की तस्करी के लिए सार्वजनिक परिवहन के वाहनों का प्रयोग कर रहे हैं।फिलहाल मामले की जांच जारी है।