बीकानेर।एम एम आर ए आई के आह्वान पर 8 सूत्री मांगों को लेकर बीकानेर के 500 मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव बुधवार को एक दिन की हड़ताल पर रहे। इस दौरान सभी कंपनी कार्यों का बहिष्कार किया गया और जिला कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। जिला कलेक्टर को पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के जिला सचिव सवाई चारण ने बताया कि बीकानेर के 500 मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव आज एक दिन की हड़ताल पर रहे । हमारी 8 सूत्री मांगे जैसे बिक्री संवर्धन कर्मचारी (सेवा की शर्तें) अधिनियम, 1976 की रक्षा करने,बिक्री संवर्धन कर्मचारियों के लिए वैधानिक कार्य नियम बनाने,सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा प्रतिनिधियों के प्रवेश पर लगे सभी प्रतिबंध हटाने तथा संस्थान और उनके काम का अधिकार सुनिश्चित करने की मांग है साथ ही दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की कीमतें कम करें और जीएसटी हटाने, डेटा गोपनीयता को सुरक्षित रखने सहित 8 सूत्री मांगो को लेकर हड़ताल पर जाने का निर्णय किया गया है। वहीं नियोक्ताओं से भी बिक्री संबंधी शोषण और उत्पीडऩ बंद करने, ट्रैकिंग और सर्विलांस के माध्यम से गोपनीयता में कोई घुसपैठ नहीं करने और कार्यस्थलों में निर्बाध प्रवेश सुनिश्चित करने की मांग की गयी है। एसोसिएशन का मानना है कि इससे जनता पर मंहगी दवाई का बोझ पड़ेगा। इस मौके पर एसोसिएशन के जिला सचिव सवाई चारण ने कहा कि आज पूरे देश में दवा प्रतिनिधि अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर हैं और केंद्र और प्रदेश की सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों को लेकर उदासीन रहती है तो फिर आने वाले समय में संघर्ष को और तेज किया जाएगा।