बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मात्र सात घंटे में डूप्लेक्स कॉलोनी में हुई चोरी का पर्दाफाश कर दिया। थानाधिकारी सुरेश पचार की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी अर्जुन जाट (25) निवासी औद्योगिक क्षेत्र रानीबाजार और जितेन्द्र सिंह राजपूत (27) निवासी अम्बेडकर कॉलोनी हैं।यह घटना सात दिसंबर की शाम हुई थी, जब डूप्लेक्स कॉलोनी स्थित जतिन सरस शॉप एंड जनरल स्टोर का गल्ला तोड़कर 47 हजार रुपये चुराए गए। पीड़ित जतिन याज्ञनिक की शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्धों को पकड़ लिया।
*पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:*
इस सफलता में हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र, रोहिताश भारी, विजय सिंह, कांस्टेबल अशोक और पुखराज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। व्यास कालोनी थाना पुलिस ने इस सप्ताह में यह दूसरी चोरी का खुलासा किया है। इससे पहले, एक दिसंबर को बोथरा कॉलोनी में कुसुमरानी मेघवाल के घर हुई चोरी का भी पुलिस ने महज 12 घंटे में पर्दाफाश किया था। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी नशे की लत के कारण चोरी करते हैं। वे पहले बंद मकानों और दुकानों की रैकी करते और फिर मौका देखकर वारदात को अंजाम देते। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।