बीकानेर: नया शहर थाना इलाके में नत्थूसर टंकी के पास एक युवक को घरों का गेट, डोरबेल बजाकर भागना भारी पड़ा। गेट, डोरबेल बजाकर भाग रहा युवक आज महिलाओं के हत्थे चढ़ गया महिलाओं ने जूते चप्पलों से युवक की जमकर धुनाई कर डाली। बताया जा रहा है कि यह युवक पिछले कुछ दिनों से दिन कई बार मोहल्ले में आकर घर के गेट, डोरबेल को बजाकर भाग जाता था, आज यह युवक जैसे ही एक घर की डोरबेल बजाकर भागने लगा तो महिलाओं ने उसे पकड़कर उसकी तबियत से धुनाई कर डाली, इस दौरान महिलाओं ने युवक का बचाव कर रहे लोगों को भी खूब खरी खोटी सुनाई। महिलाओं का कहना था कि युवक आए दिन घर के डोर बेल गेट खड़ खड़ा कर भाग जाता है।