बीकानेर। दिवाली की खुशियां आने से पहले ही जिले के नोखा में दुखद हादसा हो गया।लापरवाही और जरा सी चूक जानलेवा हादसा बन गई । इस घटना में नोखा मंडी जोरावर पुरा के रहने वाले विनीत लोहार पुत्र सुंदर लाल ने पटाखे चलाने के लिए बाजार से खरीद कर गंधक और पोटाश (पटाखे बनाने के काम आने वाली वस्तु) को मिलाकर मसाला बनाया। विनीत अपने घर में ही पोटाश के पटाखे फोड रहा था कि अचानक तेज धमाके के साथ विनीत के हाथ के चिथेड़े उड़ गए। और दोनों आंखों भी जख्मी हो गई। परिजन गंभीर हालत में विनीत को पहले नोखा सीएचसी लेकर गए। जहां से उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।इलाज जारी है। *वॉइस ऑफ बीकानेर शहरवासियों से अपील करता है कि दीपावली को सुरक्षित तरीके से मनाएं ।दीपावली खुशियों का त्यौहार है।हम आपसे निवेदन करते हैं कि दीपावली के दौरान कम आवाज वाले पटाखे ही जलाएं पोटाश गंधक से बने पटाखे से परहेज करें।*