Share on WhatsApp

बीकानेर:संभागीय आयुक्त अचानक पहुंची बच्चा हॉस्पिटल ,जनरल वार्ड में गंदगी देख भड़की, कहा डॉक्टर्स के आने से पहले हो वार्डो की सफाई

बीकानेर।संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी का औचक निरीक्षण लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। संभागीय आयुक्त सिंघवी आज सुबह बच्चा हॉस्पिटल पहुंची। जहां उन्होंने वार्डों का दौरा किया। संभागीय आयुक्त ने जनरल वार्ड में समुचित सफाई नहीं पाए जाने पर अपनी नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने बच्चा अस्पताल में देर से हो रही वार्डों की सफाई को लेकर  उन्होंने बच्चा अस्पताल के सफाई ठेकेदार को डाक्टरों के ड्यूटी पर पहुंचने से पहले अस्पताल में सफाई की हिदायत दी। वहीं इसके इतर बच्चा अस्पताल के जनरल वार्ड में सफाई व्यवस्था की पोल खुलती दिखाई दी। जनरल वार्ड में पहले जगह-जगह कचरा बिखरा हुआ पड़ा था। संभागीय आयुक्त के पहुंचने की सूचना के बाद सफाईकर्मी आनन-फानन में वार्ड की सफाई करते दिखे ।उन्होंने फ्लोर क्लीनर मशीन से अस्पताल के वार्डों,गैलरी की सफाई करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान आयुक्त सिंघवी ने नीकू-चीकू वार्ड का भी दौरा किया, इन वार्ड में लगे उपकरणों की जानकारी ली। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त ने बच्चा अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों से व्यवस्थाओं में सुधार के लिए सुझाव भी मांगे। संभागीय आयुक्त सिंघवी के निरीक्षण के दौरान पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक पीके सेनी सहित पीबीएम हॉस्पिटल के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *