बीकानेर। जनता को महंगाई से राहत देने के लिए महिला मंडल में चल रहे महंगाई राहत शिविर का जायजा लेने पहुंचे संभागीय आयुक्त ने मौके पर माकूल व्यवस्थाएं ना मिलने पर निगम उपायुक्त को फटकार लगाते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की हिदायत दी। दरअसल संभागीय आयुक्त नीरज के पवन महिला मंडल स्कूल में चल रहे राहत शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे थे।इस दौरान वहां मुख्य हाल में भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान संभागीय नीरज पवन ने उपायुक्त राजेंद्र चौधरी को माइक नहीं होने पर फटकारते होते हुए कहा कि जनता को माइक के जरिए शिविर में मिलने वाली सुविधाओ बताया जा सके। राहत शिविर में अनावश्यक भीड़ भी न हो। जिसके बाद उपायुक्त ने तुरंत ही माइक मंगवा कर डीसी को दिया वही डीसी ने कहा कि महंगाई राहत कैंप 2 महीने तक लगाए जाएंगे इन कैंप में जनता के सरकार की ओर से दी गई सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। इस दौरान डीसी ने शिविर में आने वाली जनता से धैर्य बनाए रखने की अपील की।