बीकानेर। सर्वोदय बस्ती में अतिक्रमण हटाने पहुंचे संभागीय आयुक्त नीरज के पवन उस वक्त बाल बाल बच गये जब एक युवक ने उन पर तलवार से हमले का प्रयास किया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से मौके पर हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वोदय बस्ती में हुए अतिक्रमणों और अवैध कब्जों की शिकायतें मिलने के बाद संभागीय आयुक्त पवन नगर विकास न्यास की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमणों तोडऩे की कार्यवाही शुरु होते ही स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते एक युवक हाथ में तलवार लेकर खडा हो गया । कुछ लोगों ने इस दौरान पथराव शुरू कर दिया । पथराव में यूआईटी जेईएन विनीत शीलू के चोटे आई है और उनका मोबाइल इस दौरान गिर गया। सूचना मिलने के बाद मुक्ताप्रसाद कॉलोनी थाना प्रभारी अरविन्द भारद्वाज पुलिस जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे और भीड़ को तितर-बितर किया। पुलिस ने इस मामले में विजय नामक एक व्यक्ति को दबोचा हैं।