बीकानेर। संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया ने शुक्रवार को पीबीएम ट्रोमा सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निःशुल्क दवा एवं निशुल्क जांच की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने जनाना अस्पताल पहुंचकर जायजा लिया।इस दौरान वहां सफाई व्यवस्था को लेकर वे नाराज दिखी।उन्होंने चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था माकूल बनाए रखने के लिए पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीके सैनी को निर्देश दिए। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने अस्पताल में भर्ती महिला मरीज से बातचीत भी की।