बीकानेर। संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया और आईजी पुलिस ओमप्रकाश पासवान ने गुरुवार को विभिन्न मतदान केंद्रों का जायज़ा लिया। दोनो आधिकारियों ने बीकानेर पूर्व विधानसभा के अंतर्गत रामपुरिया कॉलेज में स्थित चार मतदान केंद्रों , टीटी कॉलेज के मतदान केंद्र संख्या 49 और खाजूवाला विधानसभा के अंतर्गत आने वाले राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल उदासर में स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने कहा कि जहां मतदान केंद्र बनाए गए हैं अगर वहाँ दो गेट वाले कमरे उपलब्ध हैं तो वहाँ का कोई भी मतदान केंद्र एक गेट वाला ना हो। दोनों अधिकारियों ने मीडिया से मुख़ातिब होते हुए कहा कि फ़्री एण्ड फेयर इलेक्शन करवाने हेतु मतदान केंद्रों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है और मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया जा रहा है। मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों के साथ एसडीएम बीकानेर पवन कुमार सीओ सदर शालिनी बजाज समेत संबंधित क्षेत्र के थानाधिकारी उपस्थित रहे।