बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत उदासर गली नंबर 2 में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले ।मारपीट में दोनों पक्ष के आठ-दस लोग घायल हो गये हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग करवाकर घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। जेएनवीसी थाने में तैनात एएसआई नानू सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में पिछले कई दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। आज सुबह अचानक दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।
*ट्रोमा सेंटर में दोनों पक्ष आमने-सामने हुए*
इस झगड़े में घायलों को इलाज के लिए पीबीएम हॉस्पिटल लाया गया। वहां पर भी यह दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए जिससे एक बार ट्रॉमा सेंटर में भी तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग करवाया। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।
*ये हुए घायल*
मारपीट की इस घटना में उदासर गली नंबर 2 निवासी प्रकाश,ईश्वर राम,श्रवण, जोधाराम,राजूराम,सीताराम,भारत,
आकाश,जोगाराम,राजू,पप्पू राम घायल हुए हैं।