बीकानेर । जयनारायण व्यास कालोनी थाना क्षेत्र के मरुधरा कॉलोनी में सोमवार को सेटबैक विवाद ने तूल पकड़ लिया, जब दो मकान मालिकों की तकरार सड़क पर आ गई। यूआईटी की टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, हंगामा शुरू हो गया। दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद मामला बेकाबू होता देख।पुलिस को दखल देना पड़ा।देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि यूआईटी की कार्रवाई के दौरान हंगामा कर रहे एक युवक को पुलिस को हिरासत में लेना पड़ा। यूआईटी ने विवादित 115 और 116 नंबर के मकानों को सीज कर दिया।