बीकानेर। जिले के नोखा के माडिया गांव में बार बार नोटिस देने के बावजूद विद्युत बिल की बकाया राशि नहीं देने पर ट्रांसफार्मर उतारने पहुंची डिस्कॉम की टीम के साथ बाप- बेटे ने मारपीट की और टीम के पीछे कैम्पर गाड़ी दौड़ाकर कुचलने का प्रयास किया। पिता -पुत्र ने डिस्कॉम की टीम के साथ डंडों,जेई से मारपीट भी की। डिस्कॉम के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की उपस्थिति में ट्रांसफार्मर उतारकर नोखा लेकर आए। बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने युवक व उसके पुत्र के खिलाफ नोखा थाने में मामला दर्ज करवाया है। इन दिनों डिस्कॉम बिजली के बकाएदारों से वसूली का अभियान चलाया हुआ है। बकाया बिजली के बिल नहीं जमा करने वाले ट्यूबवैलों से कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रही है।जोधपुर डिस्कॉम नोखा की कनिष्ठ अभियंता सपना मीणा ने नोखा थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि बुधवार को माडिया निवासी रामस्वरूप बिश्नोई के कृषि विद्युत बिलों का 140282 रुपए बकाया थे। जिसकी वसूली के लिए बुधवार को दोपहर करीब 2:40 बजे वह और विभाग के पांचू जेईएन दयाराम मीणा अति. प्रभार सहायक अभियंता वितरण,नोखा व जेईएन संदीप कुमार जेईएन शहर नोखा ब कार्मिक इमरान, कालूखां, बजरंग बिश्नोई, सुरेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश व ड्राइवर बगताराम माडिया गांव में रामस्वरूप के खेत में उक्त बकाया की वसूली के लिए गए। वसूली नहीं होने की स्थिति में विभाग के आदेशानुसार उक्त कृषि कनेक्शन का ट्रांसफार्मर विभाग के कार्मिक उतारने लगे। तभी रामस्वरूप ने अपनी कैंपर गाड़ी से हमें जान से मारने की नीयत से हमारे पीछे अपनी गाड़ी दौड़ाई और हमारी सरकारी कैंपर गाड़ी को टक्कर मारी।इस दौरान पिता-पुत्र ने लाठियों,जेई से टीम पर हमला बोल दिया जिसमें हमारे क ई कर्मचारियों को चोटें भी आईं हैं।