Share on WhatsApp

बीकानेर: कृषि भूमि पर कब्जे के प्रयास और धमकी से परेशान अपाहिज किसान ने मांगी सुरक्षा

बीकानेर: कृषि भूमि पर कब्जे के प्रयास और धमकी से परेशान अपाहिज किसान ने मांगी सुरक्षा

  • बीकानेर।श्रीरामसर गांव निवासी गंगाराम माली ने अपनी कृषि भूमि और फसल की सुरक्षा के लिए गंगाशहर थाने में गुहार लगाई है। अपनी रिपोर्ट में गंगाराम ने बताया है कि उसकी पटवार हल्का करमीसर में स्थित कृषि भूमि पर कुछ लोग जबरन कब्जा करने और उनकी फसल को काटने का प्रयास कर रहे हैं।गंगाराम माली ने बताया कि उनकी भूमि उसने गणेशाराम को हिस्से में दे रखी है। जिसमें उसने कड़बी बोई हुई है। गत बुधवार को कानाराम गोदारा, उनके पिता रामेश्वर गोदारा, और उनके मामा रामेश्वर सहारन ने इस फसल को काटने की कोशिश की। जब गणेशाराम और उनके पुत्र जीतेन्द्र ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी।

गंगाराम माली ने अपनी शारीरिक असमर्थता का हवाला देते हुए बताया कि वह चल-फिर नहीं सकते, इसलिए उन्होंने अपनी जमीन की देखभाल के लिए गणेशाराम को हिस्सेदारी में खेती करने के लिए दे रखी है। गंगाराम ने इस मामले में पहले भी न्यायालय में याचिका दायर की थी, जिस पर उन्हें अस्थाई निषेधाज्ञा भी मिल चुकी है। इसके बावजूद, आरोपी जबरन फसल काटने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे उनकी फसल और जमीन पर खतरा बना हुआ है।गंगाराम माली ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाकर कानाराम, मुलाराम, रामेश्वर गोदारा, और रामेश्वर सहारन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उनकी फसल व जमीन की सुरक्षा की गुहार लगाई है। गंगाराम ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी उसकी खातेदारी जमीन हड़पना चाहते हैं। फिलहाल गंगा शहर थाना पुलिस ने गंगाराम माली कि रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक अरूण कुमार मिश्रा को सौंप दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *