बीकानेर । भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाली हिन्दू धर्मयात्रा व महाआरती का आयोजन होगा। कार्यक्रम को लेकर आज हिन्दू जागमरण मंच के प्रांत संयोजक जेठानंद व्यास ने प्रेसवार्ता कर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय नववर्ष के मौके पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिन्दू जागरण मंच हिन्दू धर्मयात्रा व महाआरती का आयोजन करनेजा रहा है। धर्म यात्रा, महाआरती की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है। यात्रा एम एम ग्राउंड से धर्मयात्रा रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जूनागढ़ के सामने महाआरती के साथ समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि यह धर्मयात्रा में सभी समाज के लोग शामिल होंगे।व्यास ने बताया कि यात्रा में भाग लेंने वाला कोई भी व्यक्ति अपने साथ हथियार लेकर न चले। भारतीय नववर्ष पर सभी अपने-अपने घरों के आगे रंगोली बनाए और अपने घरों पर भगवा ध्वज लगाए। इस दौरान हिंदू जागरण मंच के प्रांत विधि प्रमुख शैलेष गुप्ता, प्रांत कार्यकारी सदस्य संजय अरोड़ा, महानगर संयोजक रूपेश आहुजा, महानगर सह संयोजक कैलाश भार्गव मौजूद रहे।