बीकानेर पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। देशनोक पुलिस थाना के द्वारा हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान नशे की बड़ी खैंप पकड़ी है।देर रात को हुई इस कार्यवाही में ट्रक ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गया। जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर की गई नाकेबंदी के दौरान पुलिस कर्मियों ने एक ट्रक को रुकवाया। ट्रक की तलाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक से 21क्विंटल 80किलो जब्त किया है। जब्त किए गए डोडा पोस्त की कीमत 80 लाख रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।