बीकानेर। उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा के दौरे पर रहे।इस दौरान उपमुख्यमंत्री के बीकानेर पहुंचने से पहले नाल एयरपोर्ट पर भाजपा पदाधिकारियों एवं एयरपोर्ट अधिकारियों में विवाद हो गया। भाजपा नेताओं एयरपोर्ट में तैनात कर्मियों के बीच एयरपोर्ट के अंदर उप मुख्यमंत्री बैरवा का स्वागत करने को लेकर काफी देर तक बहस होती रही। भाजपा कार्यकर्ता एयरपोर्ट के अंदर उप मुख्यमंत्री बैरवा का स्वागत करना चाहते थे लेकिन एयरपोर्ट अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को अंदर नहीं घुसने दिया।क्षविवाद इतना बढ़ा कि भाजपा नेताओं ने एयरपोर्ट के अंदर जाने का बहिष्कार करते हुए एयरपोर्ट से बाहर निकल गए। जिसके बाद उन्होंने उप मुख्यमंत्री का स्वागत एयरपोर्ट के बाहर किया।स्वागत के दौरान सभी भाजपा नेेताओं ने डिप्टी सीएम से शिकायत भी की और कहा कि एयरपोर्ट के अधिकारियों के कारण हमें बाहर स्वागत करना पड़ा। एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय बैरवा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि में पहली बार बीकानेर आया हूं और यहां से श्रीडूंगरगढ़ में भवन का लोकार्पण करने का मुझे मौका मिला है। बैरवा ने केन्द्र सरकार की योजनाओं की बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी के दस साल का कार्यकाल में हिंदुस्तान का दुनिया में मान सम्मान बढ़ा है। देश की जनता केन्द्र सरकार के कामों से खुश है। बैरवा ने कहा कि आगामी चुनावां में हमारी बड़ी जीत होगी और अबकी पार 400 पार होगे। इस दौरान जयपुर के हवामहल के विधायक बालमुकुंद भी साथ दिखें। उप मुख्यमंत्री बैरवा नाल एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से श्री डूंगरगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने राजकीय सदूदेवी पारख महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया।