बीकानेर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय में छात्र संघ महासचिव श्रवण कुमावत के नेतृत्व में सात सूत्रीय मांगों को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा । पूर्व महासचिव मुकेश पुनिया ने बताया कि महाविद्यालय में सभी कक्षा कक्षों में मार्कर बोर्ड,नवीन फर्नीचर,आर ओ युक्त जल, महाविद्यालय के मुख्य द्वार का सौंदर्यकरण,हाईटेक लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वाटर कूलर, बाथरूम की व्यवस्था,खेल मैदान को दुरस्त करने की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है । पूर्व महानगर मंत्री मोहित बापेउ ने कहा कि प्राचार्य महोदय ने 4 मांगो पर तुरंत सहमति प्रदान करते हुए उन्हे कल तक पूरा करने का आश्वासन दिया,छात्र नेता पूनम चंद घिंटाला ने प्रशासन को चेताया की अगर निम्न मांगो को 7 दिवस में पूरा नही किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी। इस दौरान गजानंद ओझा,विष्णु कायल,नारायण शर्मा,अभिमन्यु जाखड़,यशपाल प्रजापत,मूल सिंह,पुनीत बिश्नोई,सुमित बिश्नोई,राकेश पुनिया,तेजवीर कस्वां,रमेश सारस्वत, सांवर खुड़िया,मानवजीत सांगवा,मंगेज सिंह ,गौरव भाटी ,योगेश समारिया आदि छात्र मौजूद रहे,