बीकानेर।ओबीसी आरक्षण में विसंगति के विरोध में शनिवार को बीकानेर में ओबीसी आरक्षण संघर्ष समिति ने गांधी पार्क से जिला कलेक्ट्रेट तक पैदल चलकर अतिरिक्त जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान में सैकड़ों की संख्या में आसपास के इलाकों से छात्र और युवा पहुंचे हैं।समिति से जुड़े सुंदर बैरड ने बताया कि कार्मिक विभाग का 17 मार्च 2018 का परिपत्र रद्द हो, 2018 के सर्कुलर से अब तक हुए नुकसान का छाया पद सृजित कर उसकी भरपाई की जाए, प्रक्रियाधीन भर्तियों का परिणाम डीवी और नियुक्तियों पर रोक लगे, रोस्टर प्रणाली को प्रभावी रूप से लागू किया जाए, ओबीसी कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए तथा जनसंख्या अनुपात में आरक्षण दिया जाए।