Share on WhatsApp

बीकानेर:राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप जारी रखने की मांग,मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बीकानेर। राजीव गांधी मित्रों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पर एकत्रित होकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा और राजीव गांधी मित्रों को बहाल करने की मांग की। राजीव गांधी मित्र जनता से सीधा संवाद कर समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी योजनाओं का लाभ दिला रहे थे। लेकिन, राज्य सरकार ने 25 दिसंबर को आदेश जारी कर सभी राजीव गांधी युवा मित्रों को बिना नोटिस जारी कर हटा दिया है। इससे 5000 परिवारों का रोजगार छिन गया है। परिवारों की माली हालत ठीक नहीं होने की वजह से युवा मित्रों पर आर्थिक संकट गहरा रहा है। रोजगार के लिए वे दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। ज्ञापन के जरिए मांग करते हुए कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं अभी भी चल रही है। प्रदेश सरकार राजीव गांधी मित्रों को बहाल करती है तो वे इन योजनाओं को अमली जामा पहनाने का काम करेंगे।राजीव गांधी युवा मित्रों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो हम आगामी रणनीति पर विचार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *