जिले के नोखा थाना इलाके में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक जने की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि रायसर रोड पर मोटरसाइकिल पर सवार श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के सेवड़ी निवासी जगदीश जाट को कैंपर गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कैंपर चालक गाड़ी को ले भागा। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है।