बीकानेर। लूणकरणसर कस्बे में गुरुवार देर रात को दो युवकों पर एक गुट ने लाठी, डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। दोनों युवकों को स्थानीय अस्पताल लेकर गए, दोनों युवकों के गंभीर चोटें लगने के कारण उन्हें पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार लूणकरणसर के वार्ड नंबर 28 निवासी रोहित,राहुल पुत्र लक्ष्मणराम वाल्मीकि गुरुवार रात को हनुमान मंदिर में लगे मेले में घूमने आए थे। यहां पर उनकी अन्य युवकों से किसी बात को लेकर बोलचाल हो गई। वहां मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को समझाइश कर छुड़ा दिया, लेकिन बाद में रोहित व राहुल दोनों अपने घर जाने लगे। तब सोनी मार्केट में दूसरे पक्ष के युवकों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपियों ने दोनों भाइयों के सिर पर लाठी, डंडों से हमला बोल दिया। जिससे वह दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। रोहित के सिर में ज्यादा चोट लगी है। युवकों पर हुए हमले के बाद युवकों के रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए,जिससे एक बार वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया। झगड़े सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।