बीकानेर। शादी समारोह से लौट रहे भाजपा नेता गोपाल अग्रवाल पर कुछ जनों ने हमला कर दिया है। हमलावरों ने उसका पीछा पॉलीटेक्निक कॉलेज तक किया वहां अग्रवाल की गाड़ी को भी तोड़ डाला। बताया जा रहा है कि कल देर रात भाजपा नेता गोपाल अग्रवाल किसी शादी समारोह में शामिल होने सिने मैजिक रोड पर स्थित एक भवन में ग ए थे जहां केदार अग्रवाल,उनके पुत्र मनन,केशव अग्रवाल,राजेन्द्र अग्रवाल,अशोक अग्रवाल ने उन पर जान लेवा हमला बोल दिया। हमले के बाद गोपाल अग्रवाल अपने को बचाने के लिए वहां से अपनी गाड़ी में भागा हमलावरों ने पालिटेक्निक कालेज तक उनका पीछा किया । घटना के बाद देर रात भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा सहित अनेक नेता भी थाने पहुंचे। बताया जा रहा है कि पारवारिक विवाद के चलते गोपाल अग्रवाल पर यह हमला हुआ है।