बीकानेर । जिले के लूणकरणसर के नाथवाना के चक 247 में भाजपा नेता मदन दास स्वामी पर जानलेवा भाजपा हमला हुआ है। हमले में स्वामी के गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार ओबीसी मोर्चा के महामंत्री मदनदास स्वामी का नाथवाना गांव में रास्ता रोककर हमला किया गया है।इस हमले में मदनदान के सिर पर कई वार किए गए हैं उनके सिर पर दस से बारह टांके भी आए हैं। साथ ही हमलावरों ने उनकी दोनों पैरों पर भी वार किए हैं जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें लूणकरणसर सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीकानेर रैफर कर दिया गया है। फिलहाल मदनलाल स्वामी को ट्रोमा सेंटर के रेड एरिया में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।