बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में केंद्रीय कारागार के पास युवक ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । जानकारी के अनुसार नई जेल के पास युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान हड़मान पुत्र मंगलाराम निवासी छतरगढ़ के रूप में हुई। फिलहाल बीछवाल थाना पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही असहाय सेवा संस्थान की टीम राजकुमार खडगावत,शोएब,रमजान,मोहम्मद जुनेद मौके पर पहुंचे और शव को पुलिस के सहयोग से पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।