बीकानेर। मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।नया शहर थाना इलाके के 15नंबर स्कूल के पास रहने वाले मेघराज पुत्र फकीरचंद चंद आज सुबह घर में बने तहखाने में मृत मिला। परिजन उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के गले को दबाने के निशान मिले हैं।फिलहाल पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानकर मामले की जांच कर रही है।