बीकानेर मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में सब्जी मंडी के पास के मैदान की झाड़ियां में नवजात शिशु के का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात केशव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया। पुलिस तहकीकात में जुटी है कि यह नवजात यहां कैसे आया, नवजात को यहां कौन छोड़ गया। पूगल रोड सब्जी मंडी के आगे मैदान में राहगीरों को झाड़ियां में नवजात का शो दिखाई दिया इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके मौके पर पहुंची मुक्ता प्रसाद पुलिस ने नवजात का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीबीएम अस्पताल भिजवाया है।