बीकानेर । गंगा शहर थाना इलाके में विजयवर्गीय ढाणी के पास पुल पर शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। प्रथमदृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव के पास सल्फास की गोलियां मिली है। जिसके बाद अंदेशा जताया जा रहा है कि व्यक्ति ने सल्फास खाकर आत्महत्या की है । मृतक की पहचान तिलक नगर निवासी विजयपाल बिश्नोई के रूप में हुई है।शव मिलने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची गंगाशहर,खिदमतगार खादिम सोसायटी और असहाय सेवा संस्थान के मो, जुनैद, राजकुमार रमजान अली, अब्दुल सत्तार राजू,शोएब, हाजी जाकिर आदि पहुंचे और पुलिस के सहयोग से शव को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है। फिलहाल मृतक के शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है।